Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 25 अगस्त (हि.स.)। झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स की उद्योग उप समिति की बैठक सोमवार को चैंबर भवन में सोमवार को हुई।
बैठक में मंगलवार को केरकेट्टा ऑडिटोरियम, दीपाटोली कैंट में भारतीय सेना की पूर्वी कमान, एसआईडीएम और सीआईआई की ओर से आयोजित ईस्टर्न टेक संगोष्ठी को स्थानीय उद्योगों के लिए बड़ा अवसर बताया गया।
चेयरमैन बिनोद कुमार अग्रवाल ने बताया कि किस प्रकार राज्य की स्थानीय उद्योग इकाइयों को रक्षा क्षेत्र से जोड़ा जा सकता है और भारत सरकार के डिफेन्स उपक्रमों से झारखंड की एमएसएमई इकाइयों को जोड़ने की संभावनाएं हैं। साथ ही, अगले माह रांची में होने वाले ईस्ट टेक में राज्य की सूक्ष्म, लघु और मध्यम इकाइयों की सहभागिता पर भी चर्चा हुई।
बैठक में चैंबर के पूर्व अध्यक्ष दीपक कुमार मारु, चेयरमैन बिनोद कुमार अग्रवाल, प्रवक्ता सुनील सरावगी, अजय भंडारी, विवेक टिबड़ेवाल, बिनोद तुलस्यान, रणधीर शर्मा, आदित्य अग्रवाल, विकास राय, पियूष अग्रवाल, प्रभात कुमार सहित जेसिया और लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी मौजूद थे। वहीं एसआईडीएम की ओर से के रमेश और बृजबिहारी भट्टाचार्य भी शामिल हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar