पीएमएवाई की समीक्षा बैठक में लाभार्थियों को वित्तीय सहायता का शीघ्र वितरण करने पर दिया जोर
कठुआ 25 अगस्त (हि.स.)। डीसी कठुआ राजेश शर्मा ने सोमवार को जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के ग्रामीण और शहरी घटकों की प्रगति और कार्यान्वयन की स्थिति का आकलन करने के लिए एक व्यापक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उपायुक्त ने पीएमएवाई-ग्रामीण और पीएमएव
In the review meeting of PMAY, emphasis was laid on prompt distribution of financial assistance to the beneficiaries


कठुआ 25 अगस्त (हि.स.)। डीसी कठुआ राजेश शर्मा ने सोमवार को जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के ग्रामीण और शहरी घटकों की प्रगति और कार्यान्वयन की स्थिति का आकलन करने के लिए एक व्यापक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

उपायुक्त ने पीएमएवाई-ग्रामीण और पीएमएवाई-शहरी के तहत उपलब्धियों की क्षेत्रवार और ब्लॉकवार समीक्षा की और लंबित आवास इकाइयों को समय पर पूरा करने और पात्र लाभार्थियों को वित्तीय सहायता का शीघ्र वितरण करने पर जोर दिया। पीएमएवाई पहल के तहत सभी के लिए आवास के लक्ष्य पर प्रकाश डालते हुए उपायुक्त ने अधिकारियों को लाभार्थियों की पहचान और सत्यापन में तेजी लाने का निर्देश दिया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी पात्र परिवार छूट न जाए। उन्होंने दोहराव की किसी भी संभावना को समाप्त करने के लिए दो महीने के भीतर सभी लाभार्थियों की शत-प्रतिशत आधार सीडिंग सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। उपायुक्त ने कार्यान्वयन एजेंसियों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पूर्ण लाभ प्राप्त करने के लिए समन्वित प्रयास करने का आग्रह किया। बैठक में एडीडीसी कठुआ सुरिंदर मोहन शर्मा, एसीडी कठुआ अखिल सदोत्रा, नगर परिषद कठुआ सीईओ अमित शर्मा, शहरी स्थानीय निकायों के कार्यकारी अधिकारी, बीडीओ और ग्रामीण विकास विभाग तथा सभी के लिए आवास मिशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया