Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 25 अगस्त (हि.स.)। झारखंड विधानसभा में सत्ता पक्ष के विधायकों ने संविधान संशोधन विधेयक और एसआईआर के विरुद्ध नारेबाज़ी और विरोध प्रदर्शन को प्रदेश जदयू ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जिन्हें जेल जाने का डर सता रहा है, वह इसका विरोध कर रहे हैं। यह विधेयक किसी विशेष राजनीतिक दल के लिए नहीं, यह सबके लिए है। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधियों में शिष्टाचार और उच्च नैतिकता का मापदण्ड स्थापित करने के उद्देश्य से इसे लाया गया है और स्वयं प्रधानमंत्री इसके दायरे में है।
यह एनडीए सरकार की अपराध और भ्रष्टाचार के विरुद्ध प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब है।
वहीं एसआईआर पर उन्होंने कहा की जनता वोट नहीं दे रही है तो चुनाव आयोग पर सवाल उठाया जा रहा है। कुमार ने कहा कि जो भारत के नागरिक नहीं हैं उन्हें मतदान का अधिकार नहीं दिया जा सकता। वोट चोरी का आरोप लगाने वाले आयोग के समक्ष आपत्ति दर्ज नहीं कराया जा रहा है। निजी शिकायतों पर संज्ञान लिया जा रहा है जो यह दर्शाता है की एसआईआर का काम पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ किया गया। उन्होंने वोट चोरी जैसी बात को बेबुनियाद बताया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak