शैक्षिक भ्रमण से विद्यार्थियों को शिक्षक शिक्षा की बारीकियों की जानकारी
जम्मू, 25 अगस्त (हि.स.)। जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय के बी.ए. बी.एड इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम के सातवें सेमेस्टर के 60 विद्यार्थियों ने शैक्षणिक अनुभव और प्रायोगिक शिक्षा के तहत एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन
शैक्षिक भ्रमण से विद्यार्थियों को शिक्षक शिक्षा की बारीकियों की जानकारी


जम्मू, 25 अगस्त (हि.स.)। जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय के बी.ए. बी.एड इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम के सातवें सेमेस्टर के 60 विद्यार्थियों ने शैक्षणिक अनुभव और प्रायोगिक शिक्षा के तहत एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन (जीसीओई) जम्मू, क्लस्टर यूनिवर्सिटी जम्मू के स्कूल ऑफ़ एजुकेशन और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) जम्मू का दौरा किया। इस पहल का उद्देश्य सैद्धांतिक ज्ञान और व्यावहारिक समझ के बीच सेतु निर्माण करना था।

जीसीओई जम्मू में छात्रों ने फैकल्टी सदस्यों से बातचीत कर संस्थान के लंबे समय से शिक्षक शिक्षा में किए योगदान की जानकारी ली। उन्हें आधुनिक शिक्षण पद्धतियों, डिजिटल लर्निंग टूल्स और कक्षा प्रबंधन तकनीकों से भी अवगत कराया गया। क्लस्टर यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ एजुकेशन में विद्यार्थियों को शिक्षक शिक्षा के एकीकृत दृष्टिकोण, पाठ्यक्रम विकास और शोध के अवसरों के बारे में विस्तार से बताया गया। वहीं डाइट जम्मू की यात्रा के दौरान छात्रों ने जाना कि किस तरह संस्थान प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, सेवा में कार्यरत शिक्षकों के प्रशिक्षण और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाता है।

छात्रों ने इंटरैक्टिव सत्रों में सक्रिय भागीदारी की और इस अवसर के लिए आभार जताया। इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण विद्यार्थियों के पेशेवर दृष्टिकोण को व्यापक बनाने के साथ उन्हें शिक्षण और शैक्षिक प्रबंधन की व्यवहारिक समझ भी प्रदान करते हैं। यह भ्रमण केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू के कुलपति प्रो. संजीव जैन की दृष्टि और एनसीटीई के उद्देश्यों के अनुरूप आयोजित किया गया। इसका समन्वय सहायक प्राध्यापक डॉ. मोहन गालगोतरा और डॉ. रावैल परिहार ने प्रो. असित के. मंट्री (विभागाध्यक्ष, शैक्षिक अध्ययन) के मार्गदर्शन में किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा