Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बोकारो, 25 अगस्त (हि.स.)। उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने शिक्षा और समाज कल्याण विभाग को जिले के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय, बिजली और पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्यों के लिए विभागीय बजट के अलावा डीएमएफटी और सीएसआर फंड से भी सहायता ली जाए।
आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्था 5 नवंबर तक पूरी करने और सभी बीडीओ को त्वरित कार्रवाई करने को कहा गया।कार्यालय परिसरों और सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया।
बैठक में हुरलुंग आयुष्मान आरोग्य मंदिर को एक सप्ताह में हैंडओवर करने, किसानों का फसल बीमा पंजीकरण तेज करने, तथा छात्रवृत्ति वितरण और आधार सीडिंग शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए।खाली पड़े स्कूल भवनों को आजीविका प्रशिक्षण के लिए इस्तेमाल करने की योजना भी बताई गई।धान अधिप्राप्ति और धानकटनी महोत्सव की तैयारी अभी से करने को कहा गया। बैठक में डीडीसी, एसडीओ, विभिन्न विभागों के अधिकारी और बीडीओ-सीओ मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार