श्रीनगर के उपायुक्त ने पीरबाग में पूर्व सैनिकों/शहीदों के आश्रितों के लिए निर्माणाधीन छात्रावास के कार्य प्रगति का निरीक्षण किया
श्रीनगर, 25 अगस्त (हि.स.)। श्रीनगर के उपायुक्त (डीसी) अक्षय लाबरू ने सोमवार को पीरबाग में पूर्व सैनिकों/शहीदों के आश्रितों के लिए निर्माणाधीन छात्रावास का स्थलीय दौरा किया और परियोजना पर चल रहे कार्य की गति और गुणवत्ता का निरीक्षण किया। इस परियोजना
श्रीनगर के उपायुक्त ने पीरबाग में पूर्व सैनिकों/शहीदों के आश्रितों के लिए निर्माणाधीन छात्रावास के कार्य प्रगति का निरीक्षण किया


श्रीनगर, 25 अगस्त (हि.स.)। श्रीनगर के उपायुक्त (डीसी) अक्षय लाबरू ने सोमवार को पीरबाग में पूर्व सैनिकों/शहीदों के आश्रितों के लिए निर्माणाधीन छात्रावास का स्थलीय दौरा किया और परियोजना पर चल रहे कार्य की गति और गुणवत्ता का निरीक्षण किया।

इस परियोजना का उद्देश्य देश के लिए सेवा या बलिदान देने वाले सैनिकों के बच्चों को आवासीय सुविधाएँ और सहायता प्रदान करना है।

इस दौरे के दौरान, उपायुक्त के साथ मुख्य योजना अधिकारी, फैयाज अहमद डार, तहसीलदार चनपोरा, आर एंड बी के कार्यकारी अभियंता, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

उपायुक्त ने निर्माणाधीन भवन का दौरा किया और चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए कार्यदायी संस्था को जनशक्ति बढ़ाने और कार्य की गति में तेजी लाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर, उपायुक्त को बताया गया कि 7.44 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से निर्मित होने वाले इस छात्रावास में ग्राउंड+2 संरचना है जिसमें 25 कमरे और 100 बिस्तरों की क्षमता है। यह सुविधा पूर्व सैनिकों और शहीदों के बच्चों की आवासीय आवश्यकताओं को पूरा करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता