Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ 25 अगस्त (हि.स.)। कठुआ के समाज कल्याण विभाग ने डीसी कार्यालय परिसर में दिव्यांगजनों के लिए मोटर चालित तिपहिया साइकिलों का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें डीसी कठुआ राजेश शर्मा ने चार पात्र लाभार्थियों को रेट्रोफिटेड मोटर चालित तिपहिया साइकिलों की चाबियाँ सौंपीं, जिनका उद्देश्य उनकी गतिशीलता और आत्मनिर्भरता को बढ़ाना है।
इस अवसर पर बोलते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन दिव्यांगजनों को बेहतर पहुँच और सहायता सुविधाएँ प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने लाभार्थियों से आग्रह किया कि वे प्रदान की गई सहायता का सर्वोत्तम उपयोग करके अधिक स्वतंत्र और सम्मानजनक जीवन व्यतीत करें। कठुआ के मुख्य पुलिस अधिकारी रंजीत ठाकुर, जिला समाज कल्याण अधिकारी वरुण चाैधरी, कठुआ, बिलावर और हीरानगर के तहसील समाज कल्याण अधिकारी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया