Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 25 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने गुरुवार को झारखंड विधान सभा में महाधिवक्ता राजीव रंजन के जरिये लिखित पुस्तक बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग देवघर अ टच ऑफ द डिवाइन(दिव्यता का स्पर्श) पुस्तक का विधिवत लोकार्पण किया।
मौके पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने महाधिवक्ता राजीव रंजन को अपनी ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि इस पुस्तक में बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग की ऐतिहासिकता, प्राचीनता, पौराणिकता, धार्मिक आस्था सहित सांस्कृतिक तथा वैधानिक तत्वों पर विशद चर्चा की गई है।
बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग देवघर (दिव्यता का स्पर्श) पुस्तक के लोकार्पण अवसर पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, महाधिवक्ता राजीव रंजन, सचिव अरवा राजकमल, मुख्यमंत्री के वरीय आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव, अपर महाधिवक्ता अच्युत केशव, राजकीय अधिवक्ता मनोज कुमार उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे