शतरंज प्रतियोगिता में अनुकल्प तिग्गा हुए प्रथम
रांची, 25 अगस्त (हि.स.)। समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सोमवार को दलदली रिंग रोड स्थित आइडियल इंटरनेशनल स्कूल में स्व. भगवती देवी केडिया शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा छह से नौवीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक
चैरिटेबल ट्रस्ट के बच्चों समेत अन्य की तस्वीरें


रांची, 25 अगस्त (हि.स.)। समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सोमवार को दलदली रिंग रोड स्थित आइडियल इंटरनेशनल स्कूल में स्व. भगवती देवी केडिया शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में कक्षा छह से नौवीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं के अनुकल्प तिग्गा ने पहला स्थान हासिल किया। दूसरा स्थान कक्षा सातवीं की नूर आसीफा और तीसरा स्थान कक्षा नौवीं के यूसुफ ने प्राप्त किया। वहीं सांत्वना पुरस्कार पाने वाले प्रतिभागियों में मोहम्मद आयान, मोहम्मद अजहान गहनी, आयान खान, शुभाग्य सिंह, हर्षिता कुमुद, वरदान शर्मा, अदाद नवाब और मोहम्मद ईशबाह उमर शामिल रहे।

इस अवसर पर अतिथियों ने संयुक्त रूप से विजेता और प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया। कार्यक्रम के संचालन में स्कूल की शिक्षिका नदिया आलम, खेल शिक्षक अभिजीत तिर्की और कर्मचंद भगत का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्कूल की निदेशिका डॉ शुंबुल आलम, प्राचार्या मिस मंजु बग्गा, समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी आनंद केडिया, उमेश केडिया, स्मिता केडिया, जेएससीए के आजीवन सदस्य राजीव रंजन, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर प्रणय सिंह और नदिया आलम सहित अन्‍य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar