Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शोपियां , 25 अगस्त (हि.स.)। समाज कल्याण विभाग, शोपियां ने आज पलाश पिंजोरा, शोपियां में दिव्यांगजनों के बीच मोटर चालित तिपहिया साइकिलों का एक प्रभावशाली वितरण समारोह आयोजित किया।
ज़ैनपुरा के विधायक शौकत हुसैन गनी और शोपियां के विधायक शब्बीर अहमद कुल्लाय ने इस समारोह की अध्यक्षता की जिसमें बड़ी संख्या में लोग और लाभार्थी शामिल हुए।
विधायकों ने लाभार्थियों को बधाई दी और उन्हें 27 मोटर चालित तिपहिया साइकिलें उनकी चाबियों सहित सौंपीं।
दिव्यांगजनों से बातचीत करते हुए विधायकों ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों को विशेष देखभाल और सहायता प्रदान कर रही है और प्रशासन समाज के इस महत्वपूर्ण वर्ग की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इन मोटर चालित तिपहिया साइकिलों का उद्देश्य दिव्यांगजनों की गतिशीलता को बढ़ाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहायता करना है।
यह कार्यक्रम एक व्यापक सामाजिक समावेशन पहल का हिस्सा था; यह सुनिश्चित करना कि वंचित युवाओं के पास स्वतंत्र रूप से घूमने-फिरने के साधन हों।
इस अवसर पर डीएसडब्ल्यूओ, टीएसडब्ल्यूओ और एसडब्ल्यूडी के अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता