रावी नदी में अचानक आई बाढ़ में फंसे एक नाबालिग सहित 04 व्यक्तियों को बचाया गया
कठुआ 25 अगस्त (हि.स.)। कठुआ जिले में भारी वर्षा के कारण अधिकांश नदी/नालों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। इसी में कठुआ के लखनपुर के समीप गांव धन्ना के पास रावी नदी में अचानक बांध का पानी छोड़े जाने पर 03 व्यक्ति और 01 नाबालिग बच्चा फंसे गया जिसे कठुआ पुल
04 persons including a minor trapped in flash floods in River Ravi were rescued


कठुआ 25 अगस्त (हि.स.)। कठुआ जिले में भारी वर्षा के कारण अधिकांश नदी/नालों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। इसी में कठुआ के लखनपुर के समीप गांव धन्ना के पास रावी नदी में अचानक बांध का पानी छोड़े जाने पर 03 व्यक्ति और 01 नाबालिग बच्चा फंसे गया जिसे कठुआ पुलिस ने समय रहते बचा लिया।

जानकारी के अनुसार पीसीआर कठुआ के माध्यम से सूचना मिली कि पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही भारी वर्षा के कारण रावी नदी में अचानक आई बाढ़ में कुछ लोग फंस गए हैं। इस पर एसएसपी कठुआ, डीएसपी मुख्यालय कठुआ रविंदर सिंह, एसएचओ थाना लखनपुर तारिक अहमद के नेतृत्व में पुलिस टीम, एनडीआरएफ/एसडीआरएफ टीम, पठानकोट पुलिस और नागरिक प्रशासन के साथ तुरंत कार्रवाई में जुट गई और मौके पर पहुँचकर शाहपुर कंडी रावी नदी के सामने से आई अचानक बाढ़ से सभी 03 व्यक्तियों (01 नाबालिग बच्चे सहित) को बचाया गया। जिनकी पहचान मोहम्मद शफी पुत्र महवाली उम्र 60 वर्ष, रेशमा पत्नी मोहम्मद शफी उम्र 50 वर्ष, परवीना पुत्री मोहम्मद शफी उम्र 28 वर्ष, नाबालिग बच्चा (उम्र 2 वर्ष), सभी थाना लखनपुर के अंतर्गत आने वाले थैं क्षेत्र के निवासी के रूप में हुई है। इस प्रकार कुल 04 व्यक्तियों (01 नाबालिग सहित) को एनडीआरएफ/एसडीआरएफ टीम और पठानकोट पुलिस के साथ कठुआ पुलिस द्वारा अपने संयुक्त प्रयास में बचाया गया। वहीं कठुआ पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कठुआ जिले में भारी वर्षा को देखते हुए अधिकांश नदी/नालों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। इसलिए नदी/नालों से दूर रहें और किसी भी आपात स्थिति के लिए 100 या ़919858034100 डायल करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया