कानाचक पुलिस ने शराब तस्कर को दबोचा, 25 क्वार्टर अवैध शराब बरामद
जम्मू, 23 अगस्त (हि.स.)। कानाचक पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की है। जानकारी के अनुसार थाना कनाचक की पुलिस टीम रिंग रोड चौनू चक पर नाका चेकिंग कर रही
कानाचक पुलिस ने शराब तस्कर को दबोचा, 25 क्वार्टर अवैध शराब बरामद


जम्मू, 23 अगस्त (हि.स.)। कानाचक पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की है।

जानकारी के अनुसार थाना कनाचक की पुलिस टीम रिंग रोड चौनू चक पर नाका चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति बैग लेकर आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर उसने भागने की कोशिश की लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया।

तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 25 क्वार्टर जेके स्पेशल देसी व्हिस्की (प्रत्येक 180 एमएल) बरामद किए गए। आरोपी की पहचान जय सिंह पुत्र भग सिंह निवासी परयाल, तहसील मार्ह, जिला जम्मू के रूप में हुई जो शराब रखने के लिए कोई वैध अनुमति नहीं दिखा सका।

इस संबंध में थाना कानाचक में एफआईआर नंबर 119/2025 धारा 48(ए) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई समाज से अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता