Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}
रांची, 23 अगस्त (हि.स.)। रांची की सुखदेवनगर थाना पुलिस ने न्यू मार्केट स्थित बस स्टैंड में खड़ी एक बस से भारी मात्रा में जाली नोट बरामद किया है। बरामद नोट दो करोड़ रुपये बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) सह रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चंदन सिन्हा के निर्देश पर कोतवाली उपाधीक्षक (डीएसपी) प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की है। एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि पटना से आने वाली एक बस से बड़े पैमाने पर जाली नोट लाया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि एसएसपी को मिली सूचना के आधार पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम में शामिल अधिकारियों ने शनिवार की सुबह बस स्टैंड में छापेमारी कर बस पर रखे बक्से में बंद जाली रूपये को बरामद किया। पुलिस इस मामले में गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के आधार पर छापेमारी कर रही है। पुलिस ने एक कार भी जब्त किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे