भाकपा के राज्य परिषद का आठवां राज्य सम्मेलन 24 से रांची में
रांची, 22 अगस्त (हि.स.)। भाकपा के राज्य परिषद का आठवां तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन 24 अगस्त से राजधानी रांची में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक और जिला सचिव अजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
भाकपा की फाइल फोटो


रांची, 22 अगस्त (हि.स.)। भाकपा के राज्य परिषद का आठवां तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन 24 अगस्त से राजधानी रांची में आयोजित किया जाएगा।

यह जानकारी पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक और जिला सचिव अजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

उन्होंने बताया कि पार्टी के राज्य सम्मेलन में मोरहाबादी स्थित अभिवादन मैरिज हॉल में आयोजित किया जाएगा। इसमें बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा, राष्ट्रीय सचिव रामकृष्ण पांडा और राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर भालचंद्र कांगो भाग लेंगे।

साथ ही कार्यक्रम में राज्य भर से हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के तहत पहले दिन जिला स्कूल परिसर से रैली निकाली जाएगी जो दरभंगा हाउस होते हुए मोराबादी मैदान पहुंचेगी। इसके बाद सभा यानी खुला सत्र की शुरुआत होगी। इसमें उपरोक्त नेताओं के साथ झारखंड के भी वाम दलों के नेता सभा को संबोधित करेंगे।

सम्मेलन में राजनीतिक, सांगठनिक और भावी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने और गांव-गांव में संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ चंडीगढ़ में होने वाले महाधिवेशन के लिए भी प्रतिनिधि चुने जाएंगे। साथ ही राज्य कमेटी का गठन और नए राज्य सचिव निर्वाचित किए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak