Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 22 अगस्त (हि.स.)। महिला दिल्ली प्रीमियर लीग में शुक्रवार को अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले गए वर्षा प्रभावित रोमांचक मुकाबले में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने ईस्ट दिल्ली राइडर्स को 2 रनों से हराकर करीबी जीत दर्ज की।
मैच 17-17 ओवर का तय किया गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्ट्राइकर्स ने 118/5 का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। कप्तान आयुषी सोनी ने 31 गेंदों पर 40 रनों की अहम पारी खेली, जबकि लक्ष्मी यादव ने 34 गेंदों पर नाबाद 48 रन बनाकर पारी को संभाला। अंतिम ओवरों में अर्चना ने भी 8 गेंदों पर तेज़ 14 रन जोड़कर टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया। गेंदबाज़ी में राइडर्स की ओर से सुमिति सोनी सबसे सफल रहीं, उन्होंने 3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं मायूरी ने भी 20 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए राइडर्स ने अच्छी शुरुआत की। ओपनर वंशिका लीला (21 गेंदों पर 24 रन) और आरना दुडेजा ने 33 रनों की साझेदारी की। आरना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों पर नाबाद 56 रन बनाए और अंत तक डटी रहीं। कप्तान प्रिया पुनिया ने भी 16 गेंदों पर तेज़ 24 रन बनाकर उम्मीदें जगाईं। हालाँकि मध्य ओवरों में विकेट गिरने और रनगति धीमी पड़ने से राइडर्स 17 ओवर में 4 विकेट पर 116 रन ही बना सके और 2 रन से हार गए।
स्ट्राइकर्स के लिए गेंदबाज़ी में शिवानी जांगिड़ ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट झटके, जबकि नजमा खान ने 3 ओवर में मात्र 11 रन देकर 1 विकेट लिया।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स – 118/5, 17 ओवर (लक्ष्मी यादव 48* रन, आयुषी सोनी 40 रन; सुमिति सोनी 3/15, मायूरी 2/20)
ईस्ट दिल्ली राइडर्स – 116/4, 17 ओवर (आरना दुडेजा 56* रन, प्रिया पुनिया 24 रन, वंशिका लीला 24 रन; शिवानी जांगिड़ 2/19, नजमा खान 1/11)
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे