Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
श्रीनगर, 22 अगस्त (हि.स.)। युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे का समापन किया। इस दौरान उन्होंने खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2025 का शुभारंभ किया और कई प्रमुख खेल गतिविधियों की समीक्षा की। यह दौरा खेलो भारत नीति-2025 के तहत सरकार की उस प्रतिबद्धता को उजागर करता है, जिसका उद्देश्य ग्रासरूट स्तर से प्रतिभा को खोजकर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर तक तैयार करना है।
एथलेटिक्स और वॉलीबॉल में ग्रासरूट टैलेंट की पहचान
दौरे के पहले दिन श्रीमती खडसे ने डल झील पर आयोजित खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2025 का उद्घाटन किया। यह महोत्सव 23 अगस्त तक चलेगा, जिसमें रोइंग, कैनोइंग और कयाकिंग की प्रतियोगिताएं होंगी। इसके साथ ही उन्होंने कश्मीर विश्वविद्यालय, श्रीनगर में आयोजित ग्रासरूट टैलेंट आइडेंटिफिकेशन कैंप का भी निरीक्षण किया। यह दो दिवसीय पहल एथलेटिक्स और वॉलीबॉल में प्रतिभाओं को खोजने पर केंद्रित रही। पुलवामा, बडगाम और गंदेरबल सहित कई जिलों से आए 150 से अधिक खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा लिया।
खिलाड़ियों की शारीरिक और खेल क्षमता को परखने के लिए 20 और 30 मीटर स्प्रिंट, वर्टिकल जंप, मेडिसिन बॉल थ्रो और कूपर टेस्ट जैसे विभिन्न आकलन किए गए। मंत्री ने खिलाड़ियों से सीधे संवाद कर उनका हौसला बढ़ाया और आश्वासन दिया कि चयनित एथलीटों को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) की योजनाओं, जैसे नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और साई ट्रेनिंग सेंटर में शामिल किया जाएगा।
उन्होंने कहा, “कश्मीर में अपार प्रतिभा है। हमारा लक्ष्य है कि हर युवा खिलाड़ी को ग्रासरूट से लेकर पोडियम तक की साफ राह मिले। हम सिर्फ खेल ढांचा नहीं बना रहे, बल्कि भारत के लिए नई पीढ़ी के चैंपियंस गढ़ रहे हैं।”
इस अवसर पर कश्मीर विश्वविद्यालय की कुलपति निलोफर खान, खेलो इंडिया निदेशक सुशांत कांडवाल, फिट इंडिया के नदिम डार, एडी भाविनी बारगोट्या और वॉलीबॉल हाई परफॉर्मेंस मैनेजर राहुल सांगवान भी मौजूद रहे।
एशियाई खेलों के लिए वुशू चयन ट्रायल का शुभारंभ
इसके बाद मंत्री ने शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में 20वें एशियाई खेल 2026 के लिए वुशू सान्दा (कांबेट) स्पर्धा के चयन ट्रायल का उद्घाटन किया। ये ट्रायल 24 अगस्त तक चलेंगे, जिनमें 200 से अधिक खिलाड़ी सात भार वर्गों—पाँच पुरुष और दो महिला—में हिस्सा ले रहे हैं। इन ट्रायल से प्रत्येक वर्ग में आठ-आठ खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, जो वर्षभर चलने वाली रैंकिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे। अंतिम चयन पूरी तरह खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर आधारित होगा, जिससे प्रक्रिया पारदर्शी और मेरिट आधारित रहेगी।
कार्यक्रम में मंत्री ने हाल ही में 12वीं एशियन जूनियर वुशू चैंपियनशिप 2025 में पदक जीतने वाले नौ भारतीय खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया।उन्होंने कहा, “इन चयन ट्रायल का शुभारंभ हमारे अंतरराष्ट्रीय मंच पर मजबूत उपस्थिति की दिशा में शानदार कदम है।”
इस अवसर पर जेके स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव नज्हुल गुल, वुशू फेडरेशन के सीईओ सुहैल अहमद, एडीजीपी (आर्म्ड पुलिस) आनंद जैन और अर्जुन अवार्डी कुलदीप हंडू सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे