Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू,, 22 अगस्त (हि.स.)। लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा के निर्देश पर सड़क एवं भवन खनन विभाग के प्रधान सचिव अनिल कुमार सिंह ने पाडर किश्तवाड़ के चाशोती गांव का दौरा किया और वहां चल रहे बचाव एवं राहत कार्यों की समीक्षा की।
उनके साथ आईजी ट्रैफिक जे&के एम. सुलेमान चौधरी, डीआईजी डीकेआर रेंज श्रीधर पाटिल, मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई श्री राजेश गुप्ता, एसएसपी किश्तवाड़ समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
प्रधान सचिव ने मौके पर हालात का जायजा लिया, प्रभावित ग्रामीणों से बातचीत की और जिला प्रशासन व बचाव दलों की कार्यवाही की समीक्षा की। उन्होंने क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे, विशेषकर चाशोती पुल और पीएमजीएसवाई सड़कों का निरीक्षण किया और जल्द से जल्द बहाली के निर्देश दिए। साथ ही एक बैली ब्रिज उपलब्ध कराने के आदेश भी जारी किए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि बचाव कार्य पूरे होने के बाद जसनी नाला और हाको नाला पर पुलों के प्रस्ताव तैयार किए जाएं। विस्थापित परिवारों की तात्कालिक ज़रूरतों और शीघ्र राहत एवं पुनर्वास की अहमियत पर विशेष बल दिया गया।
अनिल कुमार सिंह ने सभी विभागों और एजेंसियों को एकीकृत और सक्रिय दृष्टिकोण अपनाने पर ज़ोर दिया ताकि राहत और बचाव कार्य प्रभावी ढंग से हो सकें और लोगों को शीघ्र सहायता मिल सके।
चाशोती में लगातार आठवें दिन भी रेस्क्यू अभियान जारी है। अब तक 68 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, 36 लोग अब भी लापता हैं और 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। विभिन्न टीमों के सामूहिक प्रयासों से बचाव अभियान लगातार चल रहा है।
वहीं, एलओपी सुनील शर्मा भी चाशोती में मौजूद हैं। उन्होंने प्रभावित परिवारों की समस्याओं को संबंधित विभागों तक पहुँचाने के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किया है। साथ ही, उन्होंने चाशोती और आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान भी शुरू किया है ताकि बादल फटने के बाद किसी भी बीमारी के फैलने की आशंका को टाला जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता