Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बेंगलुरु, 22 अगस्त (हि.स.)। हीना कांग ने अपना संयम बनाए रखते हुए प्रतिष्ठित प्रेस्टीज गोल्फशायर में खेले गए हीरो विमेंस प्रो गोल्फ टूर के 11वें चरण का खिताब जीत लिया। आठ होल शेष रहते हुए चार शॉट की बढ़त पर खेल रहीं हीना ने आखिरी आठों होल में पार खेला और खिताब अपने नाम किया। यह उनका प्रो करियर का पहला खिताब है।
हीना के साथ फाइनल ग्रुप में खेल रहीं शौकिया गोल्फर लावण्या गुप्ता ने कड़ी चुनौती दी। हीना से दो शॉट पीछे शुरुआत करने वाली लावण्या शुरुआती नौ होल में संघर्षरत रहीं और चार ओवर खेलकर पांच शॉट पीछे हो गईं। हालांकि बैक नाइन में उन्होंने जोरदार वापसी की और 11वें, 14वें व 16वें होल पर बर्डी लगाई। लेकिन आखिरी दो होल पर पार खेलने के कारण वह हीना को टाई करने का मौका गंवा बैठीं और एक शॉट से पीछे रह गईं।
प्रो डेब्यू में पिछले महीने पांचवें स्थान पर करने वाली हीना ने इससे पहले क्वीन सिरिकिट कप, विमेंस एमेच्योर एशिया-पैसिफिक और वर्ल्ड एमेच्योर जैसी बड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। अब वह प्रो स्तर पर भी शानदार शुरुआत कर चुकी हैं। वह इस सीज़न की छठीं अलग विजेता बनीं। इससे पहले वाणी कपूर (4 खिताब), स्नेहा (2), रिया पुरवी सरवनन, अमनदीप द्राल, जैसमीन शेखर और ऋधिमा दिलावरी खिताब जीत चुकी हैं। अनन्या गर्ग ने तीसरा स्थान हासिल किया। शुरुआती पांच होल में तीन ओवर खेलने के बावजूद उन्होंने शानदार वापसी की और चार बर्डी लगाकर दिन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 1-अंडर 71 बनाया।
लीडर ग्रुप में खेल रहीं जैसमीन शेखर को फ्रंट नाइन में संघर्ष करना पड़ा, जहां उन्होंने चार बोगी और एक डबल बोगी खेला। अंत में 77 का कार्ड बनाकर चौथे स्थान पर रहीं। नेहा त्रिपाठी (73), शौकिया रिया जादोन (74) और अनन्या दातार (75) संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर रहीं। शौकिया मन्नत ब्रार (76) और अग्रिमा मानराल (76) संयुक्त आठवें स्थान पर रहीं। ऋधिमा दिलावरी (74) टॉप-10 में शामिल रहीं। हीरो ऑर्डर ऑफ मेरिट में वाणी कपूर शीर्ष पर बनी हुई हैं। उनके बाद ऋधिमा दूसरे, जैसमीन तीसरे, नेहा चौथे और अमनदीप पांचवें स्थान पर हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे