उरी सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत
श्रीनगर, 22 अगस्त (हि.स.)। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी के राजारवानी इलाके में शुक्रवार को एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से पिता और उसके पुत्र की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना तब हुई जब पंजीकरण संख्या जेके05एन-7924 ​​वाला
उरी सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत


श्रीनगर, 22 अगस्त (हि.स.)। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी के राजारवानी इलाके में शुक्रवार को एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से पिता और उसके पुत्र की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना तब हुई जब पंजीकरण संख्या जेके05एन-7924 ​​वाला एक वाहन उत्तरी कश्मीर के उरी के राजारवानी इलाके में एक डंपर से टकरा गया, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

उनकी पहचान अब्दुल लतीफ़ गनी और उनके बेटे फैज़ान अहमद गनी के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता