Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 22 अगस्त (हि.स.)। रांची नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कर भुगतान नहीं करने वाले 500 बड़े बकायदारों की सूची निगम के आधिकारिक वेबसाइट रांची म्युनिसिपल डॉट कॉम पर शुक्रवार को प्रकाशित की गई है। यह जानकारी नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी। रांची नगर निगम कार्यालय की ओर से जारी इस विज्ञप्ति में नगर प्रशासक ने उक्त संबंध में कहा है कि संबंधित सभी बकायदाओं को निर्देश दिया जाता है कि वह सूचना के प्रकाशन की तिथि 22 अगस्त से 10 दिनों के भीतर अपने-अपने लंबित कर का भुगतान यथार्थ शीघ्र करें।
निश्चित अवधि में भुगतान नहीं किया जाता तो झारखंड नगर पालिका अधिनियम 2011 की धारा 184 के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी है कि बकाया राशि की वसूली के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar