Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ 22 अगस्त (हि.स.)। खनिजों के अवैध खनन और परिवहन पर नकेल कसते हुए एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना के नेतृत्व में कठुआ पुलिस ने थाना हीरानगर के लोंडी मोड़ क्षेत्र में अवैध खनन में लिप्त 04 वाहन जब्त किए।
जनकारी के अनुसार थाना हीरानगर के प्रभारी निरीक्षक आशीष शर्मा के नेतृत्व में थाना हीरानगर की पुलिस टीम ने जेके14एच-0842, जेके02डीजी-4786, जेके02एक्यू-4295 और जेके02सीटी-0599 नंबर वाले 04 डंपरों को बिना ए फॉर्म के खनिजों के परिवहन के साथ-साथ ओवरलोडिंग में भी लिप्त पाया। इस बीच अवैध खनन में लिप्त सभी 04 वाहनों को जब्त कर लिया गया और आगे की कार्यवाई के लिए तुरंत भूवैज्ञानिक और खनन विभाग कठुआ के अधिकारियों को सौंप दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया