आईजेपी ने जिलों में सस्ते राशन केंद्र स्थापित करने की घोषणा की
आईजेपी ने जिलों में सस्ते राशन केंद्र स्थापित करने की घोषणा की


इटानगर, 2 अगस्त (हि.स.)। भारत जनशक्ति पार्टी (आईजेपी) ने अरुणाचल प्रदेश में भारत जन कल्याण योजना की शुरुआत की है और राज्य के सभी जिलों में सस्ते राशन केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है।

शनिवार को अरुणाचल प्रेस क्लब में मीडिया को संबोधित करते हुए, भारत जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अवधेश पांडे ने कहा कि उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के सामान्य वर्ग के परिवारों के लिए उनके मौलिक अधिकार के रूप में पूरे राज्य में सस्ते राशन केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा है, जिससे उन्हें भारत के संविधान के अनुसार जीवन भर दाल, चावल, चीनी, तेल, मसाले आदि सभी खाद्य सामग्री वितरित की जाएगी और इससे राज्य के लोगों को बहुत लाभ होगा।

अरुणाचल प्रदेश में इस समय खाद्यान्न के दामों में काफी वृद्धि देखी जा रही है, इसलिए भारत जन कल्याण योजना के माध्यम से यहां के नागरिकों के लिए 1000 की आबादी पर एक सस्ता राशन केंद्र खोला जाएगा, जिसमें यहां के नागरिकों के लिए एक जन सुविधा कार्ड भी बनाया जाएगा,जिसमें सभी नागरिकों को 20 प्रतिशत से 50 प्रतिशत की छूट पर आजीवन सस्ता राशन वितरित किया जाएगा, जिसके लिए पूरे राज्य में केंद्र खोलने के लिए लाइसेंस जारी किए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी