नाहन में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त पर किसान गोष्ठी का आयोजन
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त को जारी करने के अवसर पर कृषि विज्ञानं केंद्र, सिरमौर में किसान गोष्ठी का आयोजन


नाहन, 02 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी होने के अवसर पर शनिवार को कृषि विज्ञान केंद्र सिरमौर में एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रतिकूल मौसम के बावजूद बड़ी संख्या में पुरुष और महिला किसानों ने भाग लिया।

गोष्ठी के दौरान उपस्थित किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बनारस से किया गया संबोधन लाइव देखा और सुना। इस अवसर पर भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कृषि कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी किसानों को दी गई।

कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किसान-वैज्ञानिक परिचर्चा में कृषि से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। विशेष रूप से मक्के की फसल में फैल रही फॉल आर्मी वर्म की समस्या, धान की फसलों में रोग, और प्राकृतिक खेती के विविध पहलुओं पर वैज्ञानिकों ने किसानों को जानकारी दी।

इस मौके पर विशेषज्ञों ने जलवायु परिवर्तन को कृषि के लिए एक गंभीर चुनौती बताते हुए मौसम आधारित कृषि पद्धतियों को अपनाने पर जोर दिया। किसानों को बताया गया कि बदलते मौसम के अनुसार खेती के तरीकों में बदलाव लाकर फसलों को सुरक्षित रखा जा सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर