Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 2 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हथियार बनाने की एक फैक्टरी का खुलासा किया है। पुलिस ने इस संबंध में हथियारों एवं पांच रिसीवर और फैक्टरी में हथियार बनाने वाले आरोपित समेत कुल छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से 18 तमंचे, हथियार बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली मशीनें और औजार बरामद किए गए हैं।
मुख्य आरोपित बिलाल उर्फ बिल्ला से हथियार लेकर दिल्ली-एनसीआर समेत दूसरे इलाकों में हथियार सप्लाई करने वाले चार आरोपित रविंदर, मुश्ताक, पवन और रहीश को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। इनसे पूछताछ के बाद अब मामले में दो मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए आरोपितों की पहचान मुख्य आरोपित डीग, भरतपुर राजस्थान निवासी बिलाल खान उर्फ बिल्ला (22) और इसके साथी साहिल (25) के रूप में हुई है। आरोपित बिलाल पिछले करीब दो सालों से हथियार बनाकर सप्लाई कर रहा था। पुलिस पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ कर इस बात का पता लगा रही है कि इन लोगों ने अब तक कितने हथियार सप्लाई किए।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदौरा ने बताया कि कुछ समय पहले क्राइम ब्रांच ने रविंदर, मुश्ताक, पवन और रहीश को गिरफ्तार किया था। इनके पास से एक-एक तमंचा बरामद किया गया। जांच हुई तो पता चला कि इनको हथियार भरतपुर, डीग के बिलाल ने सप्लाई किए थे।
पुलिस की छापेमारी से पहले बिलाल फरार हो गया। टीम ने उसकी तलाश शुरू की। इस बच 27 जुलाई को टीम को सूचना मिली कि आरोपित बिलाल द्वारका में आने वाला है। सूचना काे पुख्ता कर पुलिस ने आरोपित को दबोचा। उसके पास से कुल आठ तमंचे और चोरी की एक स्कूटी बरामद हुई। आरोपित से पूछताछ के बाद टीम ने बिलाल की निशानदेही पर बीमा-पहाड़, डीग, भरतपुर में छापेमारी की। वहां से इसकी फैक्टरी से कई पिस्टल, उनके पार्ट्स और मशीनें व औजार बरामद हुए। बिलाल ने अपने एक सप्लायर के नाम का खुलासा किया। बाद में आरोपित साहिल को भी दबोच लिया गया। उसके पास से दो तमंचे बरामद हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी