Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नालंदा, 02 अगस्त (हि.स.)।
जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों में वरिष्ठ एवं आर्थिक रूप से विपन्न कलाकारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से शनिवार को मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना का शुभारंभ किया गया है।
इस योजना के तहत जिले भर के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले पारंपरिक, शास्त्रीय, चाक्षुष एवं प्रदर्श कलाओं से जुड़े 50 वर्ष या उससे अधिक आयु के कलाकारों को 3,000/- (तीन हजार रूपये) प्रतिमाह पेंशन दिया जाना है।
इस योजना का उद्देश्य जिले के समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा को संरक्षित रखना एवं ऐसे कलाकारों को सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर प्रदान करना है, जिन्होंने वर्षों तक बिना किसी अपेक्षा के कला-संस्कृति की सेवा की है।योजना के कार्यान्वयन हेतु कला, संस्कृति एवं युवा विभाग स्तर से विज्ञापन आमंत्रित किया गया है। आवेदक सभी आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ आवेदन पत्र जिलाधिकारी के समक्ष दाखिल करेंगे। आवेदनों की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हीं समिति का गठन किया गया है जो अपनी अनुशंसा कला संस्कृति एवं युवा विभाग को उपलब्ध करायेंगे।
इसी परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी के द्वारा जिला संस्कृति एवं युवा विभाग पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि उक्त योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए योग्य कलाकारों की पहचान प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर जागरूक किया जाए।इस अवसर पर डीएम ने कहा कि उपरोक्त योजना के उद्देश्य की पूर्ति एवं कलाकारों को समय पर सहायता सुनिश्चित करने हेतु अभिलंब आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे