नेपाल से गांजा ला रहे तस्कर को 183.97 किलो गांजा के साथ पुलिस ने दबोचा
एसएसबी और पुलिस की संयुक्त छापेमारी मे नेपाल से गांजा ला रहे तस्कर को 183.97 किलो गांजा के साथ दबोचा


बेतिया, 2 अगस्त (हि.स.)। सीमा सुरक्षा में तैनात जवानों ने एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए गांजा तस्करी की बड़ी साजिश को विफल कर दिया है। 44वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) नरकटियागंज की सी-समवाय भिखनठोरी के जवानों ने बिहार पुलिस के साथ मिलकर 183.97 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शनिवार काे की गयी है ।

भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सीमा स्तम्भ संख्या 436 के पास एसएसबी और बिहार पुलिस की संयुक्त नाका जांच चल रही थी। इसी दौरान नेपाल की ओर से आ रहा एक टाटा सोमू वाहन जब जांच बिंदु के पास पहुँचा तो उसे रोककर तलाशी ली गई। वाहन में 13 बोरी मिलीं, जिनमें मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ था। कुल वजन 183.97 किलोग्राम निकला।

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान विवेक कुमार (उम्र 27 वर्ष), पिता अनिल प्रसाद, निवासी ग्राम गहरी, पोस्ट विक्टोरिया मिशन, थाना नौतन, जिला पश्चिम चंपारण के रूप में की गई। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह यह गांजा नेपाल से भारत में बेचने के इरादे से ला रहा था, ताकि मोटी कमाई कर सके।पकड़े गए गांजा, वाहन तथा आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए सहोदरा थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने एसएसबी की तत्परता की सराहना की है।

लोगों का कहना है कि एसएसबी द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी पर प्रभावी रोक लगी है और अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों में खलबली मची हुई है। इससे तस्करी की घटनाओं में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक