सकीना इत्तू ने मंज़गाम, कुलगाम में 10 एमवीए रिसीविंग स्टेशन की आधारशिला रखी
सकीना इत्तू ने मंज़गाम, कुलगाम में 10 एमवीए रिसीविंग स्टेशन की आधारशिला रखी


कुलगाम 02 अगस्त (हि.स.)। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, समाज कल्याण एवं शिक्षा मंत्री सकीना इत्तू ने मंज़गाम में 10 एमवीए रिसीविंग स्टेशन की आधारशिला रखी जिसका उद्देश्य स्थानीय विद्युत अवसंरचना को सुदृढ़ करना है।

इस अवसर पर एक विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री महोदया ने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से लंबित मांग को पूरा करती है और इससे विद्युत आपूर्ति परिदृश्य में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है जिससे निवासियों के लिए बेहतर विद्युत उपलब्धता और विश्वसनीयता सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि यह विद्युत वितरण में सुधार और क्षेत्र की बढ़ती विद्युत माँगों को पूरा करने के सरकार के निरंतर प्रयासों में एक मील का पत्थर है।

उन्होंने इस परियोजना को मंजूरी देने के लिए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का भी आभार व्यक्त किया और इसे क्षेत्र की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया।

मंत्री ने समावेशी विकास, विशेष रूप से ग्रामीण और वंचित क्षेत्रों में के प्रति सरकार के केंद्रित दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस नए रिसीविंग स्टेशन से हज़ारों परिवारों को लाभ होगा, स्थिर और विष्वसनीय बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी, स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही क्षेत्र के शैक्षणिक और स्वास्थ्य सेवा संस्थानों को भी सहायता मिलेगी।

मंत्री ने यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई कि हर योजना का लाभ जमीनी स्तर पर और योग्य लोगों तक पहुँचे। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य केवल परियोजनाओं की घोषणा करना नहीं है बल्कि यह सुनिश्चित करना है कि उनके ठोस परिणाम सामने आएँ। यह रिसीविंग स्टेशन हमारी सरकार के लक्ष्य प्राप्ति के संकल्प का प्रतीक है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता