Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कटिहार, 02 अगस्त (हि.स.)। बारसोई अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत कचना थाना के नए भवन का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक शेखर चौधरी ने किया। इस अवसर पर एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया।
एसपी शेखर चौधरी ने कहा कि नए भवन में पहले की अपेक्षा अधिक जगह है, जिसमें कार्यालय, आवास, मीटिंग रूम सहित सभी आवश्यक कमरे बनाए गए हैं। थाना में भारी संख्या में पुलिस बल रखने की भी जगह होगी, जिससे विशेष परिस्थिति में क्षेत्र के लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सकेगी।
नया थाना भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिससे थाने का संचालन अधिक प्रभावी और जनता के अनुकूल हो सकेगा। स्थानीय लोगों ने भी थाना के नए भवन का स्वागत किया और कहा कि इससे क्षेत्र में विधि व्यवस्था बेहतर होगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि जिन्ना, बिघोर पंचायत के मुखिया मुजफ्फर, पंचायत समिति सदस्य एहसान, बारसोई के पुलिस अंचल निरीक्षक तरुण कुमार तरुणेष, कचना थाना अध्यक्ष गौरव कुमार गौरव, बारसोई थाना अध्यक्ष हरेंद्र कुमार, आबादपुर थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार और तेलता ओपी प्रभारी सलाउद्दीन सहित अनुमंडल के सभी लोग उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह