Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 02 अगस्त (हि.स.)। दक्षिण पूर्वी जिले के पुल प्रह्लादपुर थाना पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। मृतक की पहचान करने और हत्या के पीछे की साजिश को उजागर करने में पुलिस ने गहन जांच करते हुए करीब 500 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान गौरव उर्फ मुल्ली और वंकटेश उर्फ राजा के रूप में हुई है। पुलिस ने हत्या में उपयोग हुआ ऑटो रिक्शा, बेल्ट और प्लास्टिक रॉड बरामद की हैं।
दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी हेमंत तिवारी के अनुसार 11 जुलाई को सुबह 11:30 बजे पुल प्रह्लादपुर थाने में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई जिसमें करणी सिंह शूटिंग रेंज रोड पर एक व्यक्ति के बेहोश पड़े होने की जानकारी दी गई। कॉल करने वाला केला बेचने वाला था जो रोज़ की तरह काम पर जा रहा था। पुलिस मौके पर पहुंची तो एक अज्ञात पुरुष का शव मिला। मृतक की पहचान कर पाना मुश्किल था। इसलिए दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस ने 12 विशेष टीमें बनाई। जिनके द्वारा करणी सिंह शूटिंग रेंज, एमबी रोड, सूरजकुंड रोड और संगम विहार इलाके के 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। इस बीच फिंगरप्रिंट ब्यूरो रामपुरा से प्राप्त फिंगरप्रिंट विश्लेषण से मृतक की पहचान राकेश (35) के रूप में हुई, जो पेशे से एक पेंटर था।पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर एक अगस्त को हत्या का मामला दर्ज किया।
इधर पुलिस को मदनगीर इलाके में सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण में एक व्यक्ति को मृतक जैसी शर्ट पहने देखा गया। पूछताछ के बाद उसकी पहचान गौरव उर्फ मुल्ली (25) के रूप में हुई। कड़ी पूछताछ में गौरव ने खुलासा किया कि राकेश की हत्या वंकटेश उर्फ राजा ने की थी। पुलिस ने वंकटेश के घर पर छापा मारा। वहां एक प्रत्यक्षदर्शी ऋतिक दिवाकर उर्फ चीता ने पुष्टि की कि उसके ससुर वंकटेश और गौरव ने राकेश की बेरहमी से पिटाई की थी। बेल्ट, प्लास्टिक रॉड से मारा गया, मुक्के-लात मारे गए और सिर दीवार पर पटका गया। गौरव और वैंकटेश की निशानदेही पर शव फेंकने में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा भी बरामद कर लिया गया।
डीसीपी के अनुसार पूछताछ में आरोपित वैंकटेश उर्फ राजा ने बताया कि उसे शक था कि राकेश का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध था। इसके अलावा, उसने राकेश को कई बार पैसे दिए थे, जो लौटा नहीं रहा था। इसी कारण उसने हत्या की योजना बनाई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी