एनजेपी टीटीई लॉबी ने जुलाई में की 1.48 करोड़ रुपये की कमाई
सीनियर डीसीएम


कटिहार, 02 अगस्त (हि.स.)। कटिहार रेलमंडल के वाणिज्य विभाग ने एक बार फिर से अपनी अपार सफलता का परचम लहराया है। एनजेपी टीटीई लॉबी ने जुलाई 2025 में टिकट जांच से कुल 1,48,01,880 रुपये की अभूतपूर्व कमाई कर नया रिकॉर्ड बनाया है। यह उपलब्धि पिछले महीने की कमाई (1,31,17,235 रुपये) से अधिक है, जो निरंतर वृद्धि को दर्शाती है।

इस संदर्भ में कटिहार रेलमंडल के सीनियर डीसीएम ने बताया कि एनजेपी लॉबी ने दूसरी बार प्रतिष्ठित वन करोड़ क्लब में सफलतापूर्वक प्रवेश किया है, जो कटिहार डिवीजन के इतिहास में एक महीने की सर्वाधिक कमाई है। इस सफलता में 85 टीटीई और सीटीटीआई की समर्पित टीम ने उत्कृष्ट सहयोग और कुशलता का प्रदर्शन किया। कर्मचारियों की रणनीतिक तैनाती और गहन टिकट जांच अभियानों ने इस सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

सलीम सिद्दीकी (एनजेपी स्क्वाड) ने 9,78,495 रुपये की रिकॉर्ड तोड़ व्यक्तिगत कमाई की, जो पूरे डिवीजन के लिए नया मानक स्थापित करती है। उनके समर्पण और सतर्कता ने इस उपलब्धि को संभव बनाया।

टीटीई लॉबी ने भी जुलाई 2025 में 1,08,47,225 रुपये की प्रभावशाली कमाई की, जो दूसरी बार प्रतिष्ठित वन करोड़ क्लब में प्रवेश है। 121 टीटीई/सीटीटीआई की टीम ने अद्वितीय सहयोग और समन्वय का प्रदर्शन किया।

एमएलडीटी टीटीई लॉबी ने जुलाई 2025 में 43,74,975 रुपये की निरंतर बढ़त दर्ज की। 50 टीटीई/सीटीटीआई की टीम ने राजस्व वृद्धि में स्थिर प्रगति दिखाई। यह आरोही प्रवृत्ति टीम के परिश्रम और समर्पण को दर्शाती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह