Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 2 अगस्त (हि.स.)। भारतीय सेना ने अपने युवाओं तक पहुँच और सशक्तिकरण के प्रयासों के तहत आईआईटी जम्मू में एक प्रेरणादायक मोटिवेशनल लेक्चर का आयोजन किया। इस सत्र का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, करियर के नए अवसरों और सेना में उभरती नवाचार आवश्यकताओं पर छात्रों को जागरूक करना था। कार्यक्रम में 200 से अधिक छात्रों और फैकल्टी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल मीनल चौहान ने किया, जिन्होंने वर्दी में उपस्थित होकर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने अपने जीवन की संघर्षपूर्ण कहानियाँ, नेतृत्व यात्रा और सेवा के प्रति समर्पण को साझा करते हुए भारतीय सेना में महिलाओं की बदलती भूमिका को रेखांकित किया।
उन्होंने बताया कि अब महिलाएं केवल सहायक भूमिकाओं तक सीमित नहीं हैं, बल्कि इंजीनियरिंग, साइबर ऑपरेशन्स और रणनीतिक नेतृत्व जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। सत्र के दौरान छात्र-छात्राओं को महिलाओं के लिए सेना में प्रवेश की विभिन्न योजनाओं जैसे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, शॉर्ट सर्विस कमीशन और तकनीकी प्रवेश योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और तकनीकी नवाचार में सेना की बढ़ती रुचि को रेखांकित करते हुए युवाओं विशेषकर महिलाओं को इन क्षेत्रों में योगदान के लिए प्रेरित किया गया।
यह पहल युवाओं को जानकारी देने, आत्मविश्वास बढ़ाने और राष्ट्र निर्माण में भागीदारी के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। सामुदायिक स्तर पर इसे काफी सराहना मिली और इसे भारतीय सेना के समावेशी एवं प्रगतिशील स्वरूप का सशक्त उदाहरण माना गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा