Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया, 02 अगस्त(हि.स.)।
बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष लखबीर सिंह लख्खा शनिवार को अपने पांच दिवसीय दौरे के क्रम में अररिया पहुंचे। जहां उन्होंने फारबिसगंज के हलहलिया,फारबिसगंज गुरुद्वारा सहित जिले के अन्य गुरुद्वारा जाकर माथा टेका और सिख समुदाय के लोगों से बातचीत की।
अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष के साथ पूर्वी भारत के गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी के प्रमुख सूरज सिंह नलवा,सचिव नवजीत सिंह,संयुक्त सचिव गजेन्द्र सिंह,परमजीत सिंह बक्खा,लीगल एडवाइजर एवं पटना साहिब गुरुद्वारा के हरमिंदर सिंह मौजूद थे। अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ने सिख समुदाय सहित अल्पसंख्यकों की समस्याओं की जानकारी ली। समस्याओं के निराकरण को लेकर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों से बातचीत भी की।
अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष के फारबिसगंज गुरुद्वारा पहुंचने पर मुख्य पार्षद वीणा देवी, भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्य पार्षद अनूप जायसवाल,रघुनंदन साह,संजय कुमार डब्लू,विशाल कुमार,अधिवक्ता भोला साह आदि ने बुके प्रदान कर उनका स्वागत किया।इसके अलावे तेजपाल सिंह, ज्ञानी प्रदीप सिंह के नेतृत्व स्थानीय गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी ने भी उनका स्वागत किया।
अल्पसंख्यकों की शिकायत सुनने के क्रम में सिख समुदाय के स्थानीय लोगों ने आयोग के उपाध्यक्ष को आवेदन देकर बताया कि 1984 के सिख दंगा के शिकार पीड़ितों को अब तक किसी तरह का कोई मुआवजा नहीं दिया गया है।जिसको लेकर पीड़ित परिवारों के द्वारा आयोग उपाध्यक्ष को आवेदन भी दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर