शिमला में भूस्खलन से जेसीबी खाई में समाई, चालक की दर्दनाक मौत
सड़क से गिरी जेसीबी


शिमला, 2 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में मॉनसूनी बरसात ने कोहराम मचा रखा है और जगह-जगह से भूस्खलन की भयानक तस्वीरें सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक घटना शनिवार को शिमला जिला के कुमारसेन में शिमला-रामपुर नेशनल हाइवे पर सामने आई।

कुमारसैन थाना अंतर्गत दोपहर के समय भराड़ा में शनांद में नोग कैंची के पास दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां पर करीब एक बजे से राजमार्ग पांच पहाड़ी से चट्टाने आने के कारण बाधित हुआ था। इसे जेसीबी मशीन द्वारा खोलने का कार्य किया जा रहा था। बाधित सड़क को खोलते समय अचानक दोबारा पहाड़ी से बड़ी चट्टान आई और जेसीबी से टकरा गई और खाई में कई सौ मीटर नीचे चली गई। इस हादसे के बाद हाइवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।

जेसीबी से सड़क को खोलने का कार्य किया जा रहा था और पहाड़ी से चट्टान गिर कर जेसीबी मशीन से टकराई और मशीन चालक समेत खाई में गिर गई। काफी मशक्कत के बाद चालक को खाई से निकाला गया और कुमारसैन अस्पताल भेजा गया। लेकिन चालक ने दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक मंजर को सैंकड़ो लोगों ने अपने सामने होते हुए देखा।

कुमारसेन के थाना प्रभारी ने बताया कि जेसीबी के खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान 55 वर्षीय दिनेश कुमार निवासी मंडी हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है।

बता दें कि हिमाचल में इस मॉनसून सीजन में अब तक 179 लोगों की मौत हो चुकी है, 289 लोग घायल हुए और 36 लोग लापता हैं। इनमें 101 लोगों की मौत वर्षा जनित घटनाओं और 78 की मौत सड़क हादसों में हुई हैं। सबसे ज्यादा मौतें मंडी में 37, कांगड़ा में 29, कुल्लू में 18, चम्बा में 17, शिमला में 15, सोलन में 12, हमीरपुर, किन्नौर और ऊना में 11-11, बिलासपुर में 8, लाहौल-स्पीति में 6 और सिरमौर में 4 हुई हैं।

मौसम विभाग ने छह अगस्त तक भारी वर्षा की चेतावनी दी है। 3 अगस्त को शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट रहेगा। 4 और 5 अगस्त को बारिश और तेज होगी, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 4 अगस्त को सिरमौर, कुल्लू, कांगड़ा, ऊना और बिलासपुर जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी है, वहीं हमीरपुर, चम्बा, मंडी, शिमला और सोलन में भारी वर्षा का येलो अलर्ट रहेगा। 5 अगस्त को कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर में भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट, जबकि ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, चम्बा, कुल्लू और शिमला में भारी वर्षा का येलो अलर्ट रहेगा। छह अगस्त को कांगड़ा, मंडी, शिमला और सोलन में येलो अलर्ट रहेगा।

भारी बारिश और भूस्खलन से राज्य में शनिवार शाम तक एक राष्ट्रीय राजमार्ग और 401 सड़कें बंद हो गई हैं। लाहौल-स्पीति में एनएच-505 बाधित है। मंडी में 174 सड़कें, चम्बा में 111 और कुल्लू में 67 सड़कें बंद हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा