मानिकतला में दो मंजिला जर्जर मकान का हिस्सा ढहा, एक ही परिवार के पांच लोग घायल
मानिकतला दो मंजिला बिल्डिंग गिरने से पांच लोग घायल


कोलकाता, 02 अगस्त (हि. स.)। उत्तर कोलकाता के मानिकतला मुख्य सड़क स्थित घोष बागान राजबाड़ी इलाके में शनिवार सुबह एक जर्जर दो मंजिला इमारत का पिछला हिस्सा अचानक ढह गया। हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए।

घटना कोलकाता नगर निगम के वार्ड-32 के अंतर्गत घटित हुई। पीड़ितों में बिजू कबिथिया (55), श्याम कबिथिया (39), मीता कबिथिया (35), छह वर्षीय पवन कबिथिया और 10 वर्षीय बिराट कबिथिया शामिल हैं। सभी को मनिकतला ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ढही हुई इमारत करीब 700-750 वर्ग फुट क्षेत्रफल में फैली हुई थी और लंबे समय से बेहद जर्जर हालत में थी। हादसे के वक्त परिवार सो रहा था, तभी अचानक मकान का पिछला हिस्सा गिर पड़ा।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इमारत की जर्जर हालत को लेकर कई बार नगर निगम को सूचित किया गया था, लेकिन कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया। हादसे के बाद पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायज़ा लिया। आसपास के इलाके को घेर कर सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय