जींद : चाकू से हमला करने का आरोपित गिरफ्तार
पुलिस गिरफ्त में आरोपित।


जींद, 2 अगस्त (हि.स.)। नरवाना में पुरुष व महिला को चाकू मार कर घायल करने के मामले में वारदात में शामिल आरोपित को सीआईए स्टाफ नरवाना टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान नरवाना के हनुमान नगर निवासी सुमित कुमार के रूप में हुई है। शनिवार शाम को पत्रकारों से बातचीत में उप पुलिस अधीक्षक कमलदीप राणा ने बताया कि करीब पांच-छह साल पहले आरोपी सुमित कुमार के साथ चोपड़ा पत्ती निवासी प्रदीप उर्फ माया व उसके साथियों का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसमें आरोपित सुमित से नाक रगड़ कर माफी मंगवाई गई थी। आरोपित उसी दिन से प्रदीप से रंजिश पाले हुए था।

एक अगस्त को अपोलो चौक के नजदीक मेन बाजार में बालाजी गारमेन्ट्स पर प्रदीप कुमार उर्फ माया व उसकी मां ऊषा कपड़ों की खरीददारी कर रहे थे। आरोपित सुमित को इस बात की भनक लग गई। आरोपित चाकू लेकर दुकान पर ही पहुंच गया और प्रदीप उर्फ माया पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। प्रदीप की मां ने बचने की कोशिश की तो आरोपित ने उसके भी चाकू मारे। हमला करने के बाद आरोपित मौका से कार में बैठ कर फ रार हो गया।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने तुरंत सीआईए नरवाना की एक विशेष टीम का गठन करके तत्परता से कारवाई के आदेश दिए। सीआईए टीम ने मौका पर जाकर सीसी टीवी कैमरों की फ ुटेज खंगाली और आरोपी के खिलाफ सबूत इकठ्ठे करके आरोपित की तलाश शुरू की। शनिवार को सीआईए स्टाफ नरवाना की टीम आरोपित की तलाश में ढाकल के नजदीक मौजूद थी। पुलिस ने मुस्तैदी से उसे काबू कर लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा