उर्वरक की बढी मांग,पूर्वी चम्पारण जिला को मिला दो रैक
रैक प्वाइंट से प्रखंडो को उर्वरक आपूर्ति कराते डीएओ


पूर्वी चंपारण,02 अगस्त (हि.स.)।खरीफ की खेती को लेकर जिले में बढी उर्वरक की मांग को देखते हुए शनिवार को मैटिक्स फर्टिलाईजर्स का दो रैक उर्वरक पहुंचा, जिसके बाद जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने रैंक प्वाइंट पर पहुंचकर सभी प्रखंडों में मांग के अनुरूप खुदरा उर्वरक विक्रेता को उर्वरक उपलब्ध कराया गया।

जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि अगले दो दिनों में हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लि0 का भी रैक प्राप्त हो जायेगा। साथ ही अगले सप्ताह में नेशनल फर्टिलाईजर्स लिमिटेड एवं यारा फर्टिलाइजर्स का रैक भी प्राप्त हो जायेगा जिससे जिले में उर्वरक की कमी नही होगी। स्थिति और भी अच्छी हो जायेगी।

उन्होने बताया कि पूर्वी चम्पारण जिले में उर्वरक की कोई कमी नहीं है। किसान संयम बनाये रखें।कृषि विभाग एवं जिला प्रशासन किसानों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है। किसानों को सुगमतापूर्वक एवं निर्धारित दर पर उर्वरक की प्राप्ति हो इसके लिए जिले के सभी उर्वरक प्रतिष्ठानों पर कृषि समन्वयक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं किसान सलाहकारों की प्रतिनियुक्ति की गई है,ताकि किसानों को आसानीपूर्वक उर्वरक की प्राप्ति हो सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार