Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 02 अगस्त (हि.स.)। जिले के सुल्तानगंज श्रावणी मेला के 23 वें दिन शनिवार को मालदा डिविजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने अपने सैलुन के साथ सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां डीआरएम ने रेल अधिकारियों के साथ स्टेशन परिसर में बने शौचालय, पेयजल व्यवस्था, कांवरिया सेवा शिविर और रेल सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
इस दौरान रेलवे स्टेशन परिसर में गंदगी देख डीआरएम ने रेल अधिकारीयों को डांट फटकार लगाते हुए साफ सफाई करने का निर्देश दिये। साथ ही बाहर से आनेवाले कांवरियों को बेहतर सुविधा को लेकर रेल अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। वहीं बांका सांसद प्रतिनिधि पवन केसान एवं स्टेशन सलाहकार समिति सदस्य विकास कुमार कर्ण ने मालदा डिविजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता को अंग वस्त्र से स्वागत करते हुए वंदे भारत ट्रेन का ठहराव, डीलक्स शौचालय, दक्षिण एवं पश्चिम क्षेत्र वासियों के लिए एक पुल का निर्माण और स्टेशन परिसर आने के लिए रास्ता की मांग की।
इस दौरान डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि सुल्तानगंज स्टेशन का जमीन कम होने पर कार्य नहीं हो पा रहा है। अगर बिहार सरकार जमीन उपलब्ध करा देती है तो यात्री शेड और डीलक्स शौचालय बन जाएगा। जिससे कांवरियों की भीड़ स्टेशन परिसर में कम हो सके। उन्होंने कहा कि फिलहाल जो भी व्यवस्था है उसे दुरुस्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन का ठहराव का प्रस्ताव भेजा जाएगा। तीन नम्बर प्लेटफार्म भी जल्द चालू किया जाएगा। इस दौरान अजगैबीनाथ पश्चिमी भाजपा अध्यक्ष प्रवीण कुमार, स्टेशन मास्टर गिरीश कुमार सिंह सहित दर्जनों रेल पदाधिकारी एवं आरपीएफ और जीआरपीएफ के पदाधिकारी मौजूद थे।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर