Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इटानगर, 2 अगस्त (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और योजना एवं निवेश मामलों के प्रभारी चौना मीन ने आज दोरजी खांडू राज्य सम्मेलन केंद्र, इटानगर में आयोजित संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह में भाग लिया।
यह कार्यक्रम आकांक्षी ज़िला और आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रमों के तहत प्राप्त उपलब्धियों का जश्न मनाने और उन्हें मान्यता देने के लिए योजना एवं निवेश विभाग, अरुणाचल प्रदेश सरकार और नीति आयोग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।
अपने संबोधन में, उपमुख्यमंत्री ने इस अभियान को केवल एक शासन से कहीं अधिक बताया। उन्होंने कहा, यह सुनिश्चित करने का एक मिशन है कि प्रत्येक नागरिक को प्रत्येक प्रमुख सरकारी योजना का पूरा लाभ मिले। यह आकांक्षाओं को मापने योग्य, कार्यान्वयन योग्य परिणामों में बदलने के बारे में है।
उपमुख्यमंत्री ने आकांक्षी ज़िला और आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रमों के तहत जमीनी स्तर के विकास में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित सभी पुरस्कार विजेताओं को हार्दिक बधाई दी।
उन्होंने नामसाई ज़िले के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की, जो भारत के 112 आकांक्षी ज़िलों में 97वें स्थान से 12वें स्थान पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा, यह उल्लेखनीय छलांग ज़िला प्रशासन, क्षेत्रीय अधिकारियों और स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी के अथक प्रयासों का प्रमाण है।
उन्होंने नामसाई के उपायुक्त, चोंगखाम के बीडीओ और अन्य अधिकारियों को उनकी सराहनीय उपलब्धि के लिए बधाई दी।
मीन ने कहा कि यह अंतिम लक्ष्य नहीं बल्कि एक बड़ी यात्रा की शुरुआत है। उन्होंने नामसाई के आकांक्षी जिला कार्यक्रम और चोंगखाम (नामसाई), ताली (क्रा दादी) और पोंगचाऊ (लोंगडिंग) जिला के आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रमों से जुड़े सभी अधिकारियों और हितधारकों को दिसंबर 2025 तक शेष केपीआई में 100 प्रतिशत संतृप्ति सुनिश्चित करने का स्पष्ट निर्देश दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी