Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 2 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने झुग्गियों को उजाड़ने, महिला सम्मान निधि, कानून-व्यवस्था और जलभराव जैसे मुद्दों को लेकर चार अगस्त को दिल्ली विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करने की घोषणा की है। पार्टी का कहना है कि वह जनता के बुनियादी मुद्दों को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा सरकार को घेरेगी।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ता और दिल्लीवासी 4 अगस्त को सुबह 11 बजे चंदगीराम अखाड़ा ट्रॉमा सेंटर के पास एकत्र होंगे, जहां से विधानसभा की ओर मार्च किया जाएगा। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और दिल्लीवासियों से अधिक से अधिक संख्या में इस प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है।
देवेंद्र यादव ने एक बयान जारी कर कहा है कि लोकसभा में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने खुद झुग्गी झोपड़ियों में जाकर लोगों की समस्याएं सुनीं और उन्हें संसद में उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार लगातार गरीबों की झुग्गियों को उजाड़ रही है। उन्होंने कहा कि पिछले छह महीनों में करीब 15 हजार झुग्गी निवासियों को उजाड़ा गया, लेकिन उनके पुनर्वास के लिए कोई योजना नहीं लाई गई।
देवेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा की दिल्ली सरकार ने महिला सम्मान निधि के तहत 2500 रूपये मासिक देने का वादा अभी तक पूरा नहीं किया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही रेखा गुप्ता ने कानून व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक की और दिल्ली में जलभराव को खत्म करने लिए टीवी चैनलों पर बड़े-बड़े दावे किए। दिल्ली के लोगों की ऐसे ही मुद्दों को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव