Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 2 अगस्त (हि.स.)। जिला मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शनिवार काे आपदा प्रभावितों को राहत राशि के रूप में लगभग पचास लाख रुपए के चेक बांटे। उन्होंने सराज के जरोल में आपदा प्रभावितों को राहत राशि के चेक वितरण करते हुए कहा कि आज हम देख रहे हैं कांग्रेस के एक मंत्री यहां आए और आपदा के जख्मों पर मरहम लगाने के बजाय यहां के 70 उन लोगों पर एफआईआर दर्ज कर दी जो बेघर हुए हैं और सबकुछ उनका तबाह हुआ है।
उन्होंने कहा कि उनको 27 दिन बाद आने पर इन लोगों के प्रति सहानुभूति दिखानी चाहिए थी लेकिन उनको धमका कर चले गए। एक तरफ कांग्रेस के किन्नौर से ऐसे असंवेदनशील मंत्री हैं तो दूसरी और आज ऐसे भी मानवीय संवेदनाओं से भरे किन्नौर के ही लोग लाखों रुपए की मदद लेकर आपका दुखदर्द सुनने और आपकी सहायता के लिए सूरत नेगी की अगुवाई में आए हैं। हम सब उनका हार्दिक स्वागत करते हैं। इसके अलावा धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने 21 लाख रुपए अपने जन्मदिन के मौके पर वहीं किन्नौर के लोगों और किन्नौर भाजपा द्वारा लगभग 25 लाख रुपए की राहत राशि उपलब्ध करवाई गई। जयराम ठाकुर ने यहां 20 पंचायतों के करीब 300 उन प्रभावितों को 50 लाख रुपए के चेक बांटे जिनके घर पूरी तरह नष्ट हुए हैं।
उन्होंने कहा कि समाजसेवी सरबजीत सिंह बॉबी ने भी जिनके घर पूर्णतया डैमेज हो गए हैं या जिनके परिवार के लोगों की मृत्यु हुई है उन्हें आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की थी। उनके द्वारा दिए गए फॉर्म भी भरवा कर हमने लोगों को दिए हैं। कुछ लोगों के खातों में पैसे आ गए हैं, बाकी के खातों में भी जल्द आ जाएंगे। इसके लिए सरबजीत बॉबी का आभार प्रकट करते हैं। जंजैहली में आपदा के दौरान लंगर लगाने के लिए नोफल संस्था और उसके संचालक गुरमीत बेदी का भी उन्होंने आभार जताया। उन्होंने कहा कि सरकार भी जिम्मेदारी निभाएं। पुनर्निर्माण के कार्यों में तेजी लाएं तथा पुनर्वास के लिए प्रभावी योजना बनाई और उन्हें तत्काल प्रभाव से लागू करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा