सिरसा:पुलिस ने कार सवार को अवैध हथियार व कारतूस सहित दबोचा
अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया आरोपी।


सिरसा, 2 अगस्त (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने ऐलनाबाद क्षेत्र से कार सवार एक युवक को अवैध हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार से पंप एक्शन बंदूक 12 बोर, अवैध पिस्तौल 315 बोर व 165 कारतूस (जिंदा व खाली) बरामद किए हैं। सीआईए प्रभारी ऐलनाबाद धर्मवीर सिंह ने शनिवार को बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान सौरभ निवासी खारियां के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ रानियां थाना में मामला दर्ज किया गया है। सीआईए प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम खारियां नहर पुल क्षेत्र में गश्त पर थी।

इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली किए एक व्यक्ति गाड़ी में असलाह लेकर रानियां की ओर जा रहा है। पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहनों की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान एक कार आती दिखाई दिया जो कि सामने पुलिस टीम को देखकर रूक गई और चालक ने कार को मोडऩे की कोशिश की।

पुलिस ने शक के आधार पर कार को रूकवा लिया और तलाशी ली तो कार से बंदूक, पिस्तौल व भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। सीआईए प्रभारी ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और अवैध असलाह के नेटवर्क के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ पहले भी रानियां थाना में आम्र्ज एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

उधर, पुलिस ने सिरसा के बस अड्डा क्षेत्र से एक युवक को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सिरसा यूनिट के इंचार्ज तरसेम सिंह ने बताया कि पकड़े गए तस्कर की पहचान अनूप ठकराल के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान एक युवक आता दिखाई दिया जो कि पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और वापस जाने लगा। पुलिस ने उसे दबोच लिया और उसके कब्जे से करीब साढ़े 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma