22 करोड़ की लागत वाली दस प्रमुख सड़कों का सांसद ने किया शिलान्यास
अररिया फोटो:सांसद का सड़क का शिलान्यास


अररिया, 02 अगस्त(हि.स.)।

सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने शनिवार को भरगामा प्रखंड में 22 करोड़ की लागत से ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से बनने वाले दस प्रमुख सड़कों का शिलान्यास किया।

ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत आरसीडी रोड सोकेला मोड़ से हरिपुरकला भाया खजुरी तक पथ निर्माण कार्य का शुभारंभ के साथ पैकपार चौहान टोला, कुजरा टोला,हसनपुर से आदिवासी टोला,पीडब्ल्यूडी से सोनापुर ,अकेला मोड़ से हरुआ टोला,सरपंच टोला से हिंंगुआ गॉड ईस्ट टोला,जयनगर से राम टोला,नया भरगामा से मवेशी हाट से नंदग्राम तक सड़क का आधारशिला सांसद के द्वारा रखा गया।

मौके पर रानीगंज के विधायक अचमित ऋषिदेव,नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव,जिला पार्षद सत्यनारायण यादव,किरण देवी,भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा,पूर्व विधायक देवयंती यादव,प्रदेश कार्य समिति सदस्य अजय झा,पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष सुराना आदि मौजूद थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता अलग अलग स्थानों पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नित्यानंद मेहता,कौशल सिंह,बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार,चरैया मंडल अध्यक्ष प्रेमलाल दास आदि ने की।

मौके पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की डबल इंजन की सरकार विकास की नजीर स्थापित कर रही है।हरेक क्षेत्र में जिस तरह देश विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं,उसी तरह अररिया जिला में भी चाहे कोई भी क्षेत्र हो,नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।रेल,सड़क, इंफ्रास्ट्रक्चर मामले में अररिया में विकास की नई गाथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व गढ़ी जा रही है।सांसद ने बताया कि 22 करोड़ रूपये की लागत से दस प्रमुख सड़कों का शिलान्यास के साथ कार्य आरम्भ किया गया है।जल्द ही इन सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।उन्होंने अपेक्षा जताई कि आगामी विधानसभा चुनाव की अधिसूचना से पहले सड़क निर्माण कार्य को एजेंसी के द्वारा पूरा कर लिया जाएगा।

मौके पर भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण कुमार सेनानी,आकाश राज,उन्मानंद राय,नवीन यादव,सुधीर भगत,पूर्व जिला पार्षद पूनम देवी,सुमन झा,परमानंद मल्लिक,संजय मेहता,राजू मंडल,सीतांशु शेखर पिंटू,पिंटू यादव,चंद्रानंद चाणक्य,राजू मंडल,राजेशचंद्र झा,मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष भागवत दास,रौशन यादव,ब्रह्मदेव राम,मुखिया कुसुमलाल,जयप्रकाश पोद्दार, रंधीर गुप्ता,ललित झा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर