Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 2 अगस्त (हि.स.)। थाना बसंतपुर पुलिस ने एंड-टू-एंड कार्रवाई के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध मादक पदार्थ डोडा की तस्करी में संलिप्त एक और फरार आराेपित उत्तम राय उम्र 41 वर्ष, निवासी उत्तर बलूचर, थाना इंग्लिश बाजार, माल्दा, पश्चिम बंगाल को कलकत्ता, पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर आज शनिवार काे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह कार्रवाई सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एवं बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में तथा वाड्रफनगर के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के निर्देशन में की गई।
उल्लेखनीय है कि, 8 जून को धनवार आरटीओ बैरियर के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक (क्रमांक आरजे 19 जीजे 7447) से 90 बोरियों में भरा हुआ कुल लगभग 14 क्विंटल 44 किलोग्राम डोडा बरामद किया गया था। मौके पर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। प्रकरण की विवेचना के दौरान वाहन स्वामी व चालक ने पूछताछ में उत्तम राय का नाम उजागर किया, जो राजस्थान से रांची होते हुए अवैध डोडा की आपूर्ति में सहयोग कर रहा था।
जानकारी के आधार पर बसंतपुर थाना से गठित पुलिस टीम ने आरोपित की गिरफ्तारी हेतु पश्चिम बंगाल के संभावित ठिकानों पर दबिश दी और अंततः आरोपित को कलकत्ता से गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ लाया गया। आरोपित के विरुद्ध धारा 15(सी), 25, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस विभाग की यह सतत कार्रवाई नशे के अवैध व्यापार के विरुद्ध एक सशक्त संदेश है और समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय