आंगनबाड़ी सेविकाओं को बच्चों की सेहत पर विशेष ध्यान देने का निर्देश
आंगनबाड़ी सेविका व अधिकारी


कटिहार, 02 अगस्त (हि.स.)। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित आईसीडीएस अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन से संबंधित जिला प्रोग्राम पदाधिकारी एवं सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका बहाली, महिला पर्यवेक्षिका की नियुक्ति, आंगनबाड़ी केंद्र खुलने, पोषाहार, बच्चों में कुपोषण की स्थिति और पोषण ट्रैकर पर गुणवत्तापूर्ण आंकड़ों की प्रविष्टि पर चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने निम्न उपलब्धि वाले परियोजना के बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि अगस्त माह में अपेक्षित प्रगति लाएं और सुनिश्चित करें कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन मूलभूत सुविधा युक्त भवन में हो। उन्होंने कहा कि बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और महिला पर्यवेक्षिका द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र निरीक्षण में विशेष ध्यान दिया जाए और केंद्र पर साफ-सफाई, बच्चों की उपस्थिति, मेनू के अनुसार पोषाहार खिलाना और पंजी का अद्यतन संधारण सुनिश्चित किया जाए।

इसके अलावा, अति कुपोषित बच्चों का आंगनबाड़ी सेविका और महिला पर्यवेक्षिका गृह भ्रमण करते हुए कुपोषण से बचाव के संबंध में परामर्श दें और स्वास्थ्य विभाग का भी सहयोग लेते हुए अति कुपोषण को सभी आंगनबाड़ी केंद्र के पोषक क्षेत्र में समाप्त किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सेक्टर, प्रखंड व जिला स्तर पर प्रतिदिन पोषण ट्रैकर डैशबोर्ड के माध्यम से अनुश्रवण किया जाए और नियमानुसार आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन नहीं करने वाली आंगनबाड़ी सेविका के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह