घरों की नेम प्लेट संस्कृत में लिखवाने की अभिनव पहल का शुभारंभ
An innovative initiative was launched to get the nameplates of houses written in Sanskrit


जम्मू, 2 अगस्त (हि.स.)। संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार एवं जनजागरूकता के उद्देश्य से संस्कृत माह के पावन अवसर पर एक अभिनव पहल की शुरुआत की गई, जिसके अंतर्गत घरों की नेम प्लेट संस्कृत में लिखवाने का संकल्प लिया गया है। इस पहल का शुभारंभ आज गांधी नगर स्थित भाजपा नेता स्वर्गीय देवेंद्र सिंह राणा जी के निवास स्थान से हुआ। इस अवसर पर श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री ने विधिवत रूप से इस अभियान की शुरुआत की।

स्वर्गीय देवेंद्र सिंह राणा जी की सुपुत्री देवयानी राणा ने इस अवसर पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि यह पहल न केवल पिताजी के संस्कृत प्रेम को श्रद्धांजलि है, बल्कि समाज में हमारी सांस्कृतिक जड़ों को पुनः जाग्रत करने का एक सशक्त माध्यम भी है। इस अवसर पर महंत रोहित शास्त्री ने कहा कि स्वर्गीय देवेंद्र सिंह राणा जी का यह सपना था कि जम्मू-कश्मीर में एक भव्य संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना हो। संस्कृत भाषा के प्रति उनका प्रेम और प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। यह पहल उसी स्वप्न को साकार करने की एक छोटी सी परंतु प्रभावी कोशिश है।

यह अभिनव कदम समाज में संस्कृत के प्रति सम्मान और अपनत्व की भावना को पुनः स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट द्वारा आगामी दिनों में इस अभियान को व्यापक स्तर पर बढ़ाने की योजना भी बनाई गई है। ट्रस्ट ने पहले संस्कृत मोहल्ला भी बना है। इस अवसरगुरदीप सिंह खालसा, रविंदर कुमार, अमृत पाल सिंह, युगल किशोर शर्मा, सुनील कुमार,एम एल वर्मा, प्रोफेसर शरद शर्मा, सुनील सिंह रायपुरिया, भूषण सिंह, लक्की शर्मा, प्रताप सिंह, अभिराज शर्मा आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा