जेजेएमपी के दो उग्रवादी गिरफ्तार
लातेहार, 18 अगस्त (हि.स.)। पुलिस ने छापेमारी अभियान चला कर सदर थाना क्षेत्र के नरेशगढ़ गांव के पास से झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी )के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।। गिरफ्तार उग्रवादियों में लातेहार थाना क्षेत्र के नवागढ़ गांव निवासी अमीन अ
arrested


लातेहार, 18 अगस्त (हि.स.)। पुलिस ने छापेमारी अभियान चला कर सदर थाना क्षेत्र के नरेशगढ़ गांव के पास से झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी )के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।। गिरफ्तार उग्रवादियों में लातेहार थाना क्षेत्र के नवागढ़ गांव निवासी अमीन अंसारी और नरेशगढ़ गांव निवासी कृष्णा साहू शामिल है।

सोमवार को प्रेस वार्ता करते हुए डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के दो सदस्य सदर थाना क्षेत्र के नरेशगढ़ गांव के पास देखे गए हैं। सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम गठित की गई और उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की। पुलिस को देखकर दोनों उग्रवादियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी ने बताया कि पूर्व में भी पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की थी। परंतु उस दौरान दोनों उग्रवादी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे। डीएसपी ने बताया कि जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के सुप्रीमो पप्पू लोहरा के मारे जाने के बाद संगठन के उग्रवादी इसी प्रकार अलग-अलग बंटकर छुपकर रह रहे हैं। दोनों उग्रवादी भी नरेशगढ़ में छुपे हुए थे।

उग्रवादियों की गिरफ्तारी में प्रभारी थाना प्रभारी सुरेंद्र महतो, पुलिस अवर निरीक्षक राहुल सिन्हा, विक्रांत उपाध्याय सहित अन्य अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव कुमार