Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}
रांची, 18 अगस्त (हि.स.)। झारखंड के दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन को लेकर रांची के 2128 सरकारी और सरकारी अनुदानित विद्यालयों में सोमवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा के दौरान सभी प्रारंभिक विद्यालयों में शोक व्यक्त किया गया और सभी विद्यालयों में प्रार्थना सभा के दौरान दो मिनट का मौन रखा गया।
श्रद्धांजलि सभा के दौरान छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने रामदास सोरेन के जीवन, उनके संघर्षशील व्यक्तित्व और शिक्षा के प्रति उनके समर्पण को याद किया गया। शिक्षकों ने बच्चों को उनके उल्लेखनीय कार्यों, विशेष रूप से आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रसार और गुणवत्ता सुधार के लिए उनके प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रांची जिला के उपायुक्त मंजुनाथ भजन्त्री ने कहा कि रामदास सोरेन का निधन न केवल झारखंड की राजनीति और शिक्षा जगत के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनका जीवन और कार्य हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। रांची जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग रामदास सोरेन के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है और प्रार्थना करता है कि उनकी आत्मा को शांति प्राप्त हो। उनकी प्रेरणा और शिक्षा के प्रति उनका समर्पण हम सभी को निरंतर मार्गदर्शन प्रदान करता रहेगा।
श्रद्धांजलि सभा में 2.5 लाख छात्र-छात्राओं और 10 हजार शिक्षकों ने हिस्सा लिया। सभी ने दिवंगत रामदास सोरेन के शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदान और उनके दूरदर्शी नेतृत्व को याद किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar