जम्मू में 8 वर्षीय मासूम के साथ दर्दनाक हादसा
जम्मू , 18 अगस्त (हि.स.)। तेज रफ्तार थार चलाने के कारण आए दिन कोई न कोई हादसा हो रहा है। इस बार कथित तौर पर तेज गति के कारण 8 वर्षीय एक मासूम बच्चे की थार के नीचे कुचले जाने से मौत हो गई। मामला घरोटा पुलिस स्टेशन क्षेत्राधिकार मरजाली रोड पर तरेशा तला
जम्मू में 8 वर्षीय मासूम के साथ दर्दनाक हादसा


जम्मू , 18 अगस्त (हि.स.)। तेज रफ्तार थार चलाने के कारण आए दिन कोई न कोई हादसा हो रहा है। इस बार कथित तौर पर तेज गति के कारण 8 वर्षीय एक मासूम बच्चे की थार के नीचे कुचले जाने से मौत हो गई। मामला घरोटा पुलिस स्टेशन क्षेत्राधिकार मरजाली रोड पर तरेशा तलाब का है। मृतक की पहचान अर्ष सिंह पुत्र रोमेश सिंह निवासी तरेशा तलाब अंब घरोटा के रूप में की गई है।

मृतक के पिता रोमेश का कहना था कि वह खेतों में काम कर रहा था। इस दौरान उनका बेटा उनकी पत्नी के साथ आ रहा था। रोड क्रास करते समय तेज गति से आ रही थार कार ने उनके बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

मौके पर मौजूद लोगों के सहयोग से उसे जम्मू के राजकीय मैडीकल कालेज अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। लोगों का आरोप था कि थार चालक नशे में था। दुर्घटना को लेकर स्थानीय लोगों में खासा रोष था और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। फिल्हाल पुलिस ने थार को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता