राज्य कर आयुक्त ने जम्मू के आबकारी एवं कराधान परिसर में पुनर्निर्मित सम्मेलन हॉल का उद्घाटन किया
जम्मू, 18 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के राज्य कर आयुक्त पी.के. भट्ट ने सोमवार को यहाँ आबकारी एवं कराधान परिसर में नवनिर्मित सम्मेलन हॉल का उद्घाटन किया। इस अत्याधुनिक सुविधा को विभाग की बैठकों, प्रशिक्षण सत्रों और आधिकारिक कार्यों की क्षमता बढ़ाने
राज्य कर आयुक्त ने जम्मू के आबकारी एवं कराधान परिसर में पुनर्निर्मित सम्मेलन हॉल का उद्घाटन किया


जम्मू, 18 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के राज्य कर आयुक्त पी.के. भट्ट ने सोमवार को यहाँ आबकारी एवं कराधान परिसर में नवनिर्मित सम्मेलन हॉल का उद्घाटन किया।

इस अत्याधुनिक सुविधा को विभाग की बैठकों, प्रशिक्षण सत्रों और आधिकारिक कार्यों की क्षमता बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन एवं प्रवर्तन जम्मू, नम्रिता डोगरा, उपायुक्त मुख्यालय आशिमा शेर और विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

उद्घाटन के बाद आयुक्त पी.के. भट्ट ने हॉल में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित किया और विभाग के भीतर दक्षता और सहयोग को बढ़ावा देने में आधुनिक बुनियादी ढाँचे के महत्व पर ज़ोर दिया। उन्होंने नवीनीकरण परियोजना में शामिल सभी लोगों के प्रयासों की सराहना की और टीम से जन सेवा के प्रति समर्पण बनाए रखने का आग्रह किया।

अतिरिक्त आयुक्त नम्रिता डोगरा ने नवीनीकरण के सफल समापन में योगदान देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

अपने धन्यवाद ज्ञापन में उन्होंने उन्नत सम्मेलन हॉल को साकार करने वाले सामूहिक प्रयास और प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला और विभाग के परिचालन लक्ष्यों को पूरा करने में इसके महत्व पर ध्यान दिलाया।

यह आयोजन विभाग द्वारा अपनी सुविधाओं के आधुनिकीकरण और प्रभावी शासन के लिए अनुकूल वातावरण बनाने के निरंतर प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता