Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची,18 अगस्त (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद झारखंड सेवा विभाग ने बच्चों के कौशल विकास को ध्यान में रखते हुए सोमवार को कांके के होचर ग्राम स्थित नेताजी एकेडमी उच्च विद्यालय परिसर में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर परिषद के केंद्रीय मंत्री सह केंद्रीय सेवा प्रमुख अजय पारीक, विश्व हिंदू परिषद (झारखंड- बिहार) के क्षेत्र मंत्री डॉ बिरेन्द्र साहु, प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह और प्रांत सेवा प्रमुख अजय अग्रवाल उपस्थित थे।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अजय पारीक ने कहा कि युवा पीढ़ी देश का भविष्य होता है। युवा पीढ़ी में कौशल के विकास से समाज सबल और स्वावलंबी होगा। उन्होंने कहा कि समाज की बहन-बेटियों और युवा पीढ़ि के लिए शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण जरूरी है। इससे वे अपनी मूलभूत सामाजिक आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकते हैं।
उन्होंने कहा दैहिक, दैविक और भौतिक जैसे त्रिविध ताप को सहन कर आगे बढ़ने वाला मानव ही सफल होता है। जीवन में अनुशासन का पालन करने वाला युवा देश और समाज के विकास का कड़ी बनता है। युवाओं को नशापान से दूर रहकर स्वस्थ शरीर निर्माण पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन बसता है और स्वस्थ मन ही उत्तम प्रवृत्ति के कार्य को करने में सहयोग करता है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को मां दुर्गा जैसा शक्तिशाली, माता सरस्वती जैसा गुणशाली बनकर देश के विकास में प्रबल प्रेरणा के साथ निरंतर आगे बढ़ने को कहा।
इस अवसर पर सुजीत उपाध्याय, सुनीता कच्छप, रामकिशवर साहू, शिव प्रसाद साहू, कुसुम टोप्पो, अनु देवी, मनीष कुमार साहू सहित अन्य शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे